आखिरकार शहीदों के परिजनों को मिला “सुकून”….

UP Special News

देश-विदेश (जनमत) :- भारत ने पकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों को निश्तोनाबूत कर दिया है. देश की इतनी बड़ी कार्यवाही से जहाँ एक तरफ पाकिस्तान में हाहाकार मच गया वहीँ इस कार्यवाहीं से हाल ही में हुएं पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों को काफी सुकून मिला है. वहीँ देर रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही की जिसको लेकर पूरे देश मे खुशी की लहर दौड़ गयी है।

आपको बता दे की देवरिया जनपद के विजय कुमार मौर्य पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए । जिसके साथ ही कई जवान भी काल के गाल में समां गएँ थे. जिसके बाद देश में एक तरफ जहाँ शहीदों को नम आँखों से श्रधांजली दी जा रही थी वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान से इस कायराना हमले का बदला लिए जाने की भी मांग की जा रही थी. जिसके बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पकिस्तान में घुसकर आतंकी शिवरों को बर्बाद करने की कार्यवाही की गई  ।  इस कार्यवाहीं से शहीदो के परिवारों  में खुशी का माहौल है ।  वहीँ शहीद की पत्नी  ने बताया कि जब हमने खबर सुनी तो हमें सुकून पहुंचा…  हम चाहते हैं कि हमारी सेना और भी बड़ी कार्यवाही करें और ऐसे नापाक लोगों को साफ करें।  वही शहीद के पिता ने बताया कि इस कार्यवाही से थोड़ा सकून जरूर मिला है। लेकिन ऐसी कार्यवाही ज़ारी रहनी चाहियें.