आग ने मचाया का तांडव

UP Special News

कुशीनगर(जनमत):- लगातार पिछले दिनो से कुशीनगर में आग नंगा नाच करती रही..बुधवार को कुशीनगर जनपद के 35  गांवों पर कहर बरपाते हुए आग ने करीब 300 घरों व उसमें रखे सामानों को राख में तब्दील कर..आग की लपटों की चपेट में आने से नेबुआ- नौरंगिया थाना के सौरहा बुजुर्ग गांव में एक पांच वर्षीय बालक की जलकर मौत हो गयी..नेबुआ- नौरंगिया थाना के निर्मलपट्टी गांव में लगी आग में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है…इसे सीएचसी नेबुआ- नौरंगिया में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है…यही नहीं करीब दो दर्जन  जानवर भी आग की भेंट चढ़ गये हैं….. करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान है….।

जी हां कुशीनगर जनपद में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है।  कहि अज्ञात कारण तो कही शार्ट सर्किट आग लगने की कारण बन रही है। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । आज जिले के लगभग 33 गांव आग के चपेट में आये आग के चपेट में आने से 300 से ऊपर घर जलकर खाक हो गये..करोङो का नुकसान हो गया, ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा रहा है कहि कहि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा रही , फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी अफरा तफरी में है संसाधन के अभाव में समय से नही पहुँच पाते घटना स्थल…अग्निशमन अधिकारी अपने विभाग की रोना रोते है|

Reported By:- Pradeep Yadav

Posted By:- Amitabh Chaubey