इनफ्लुएंजा संक्रमण को लेकर फिरोजाबाद में “हाई अलर्ट”…

UP Special News

फिरोजाबाद (जनमत) :- देश में इनफ्लुएंजा संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही सुहाग नगरी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग में 10 पलंग और बाल रोग विभाग में 40 पलग आरक्षित किए हैं फिरोजाबाद के सभी सीएचसी केंद्रों पर भी सीएमओ ने सतर्क रहने के आदेश दिए हैं वैसे तो फिरोजाबाद जिले में इस नए वेरिएंट इनफ्लुएंजा की पुष्टि नहीं हो सकी है फिर भी डॉक्टर भीड़ भाड़ में न रहने व मास्क लगाने तथा खांसी जुखाम वाले मरीजों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं

3 साल पहले कोरोना महामारी ने पूरे देश में तबाही मचाई थी अब नए वेरिएंट इनफ्लुएंजा संक्रमण ने वी लोगों की चिंता बढ़ा दी है मौसम बदलते ही पिछले दिनों की अपेक्षा वर्तमान में खांसी जुकाम बुखार सांस के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बड़ी है विशेषज्ञों का कहना है कि इनफ्लुएंजा संक्रमण के लक्षण को भी जैसे ही मिल रहे हैं हालांकि अभी तक एक भी मरीज जिले में नहीं पाया गया है विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मेडिसन विभाग आईसीयू बेड मैं बेड आरक्षित कर दिए गए हैं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है.

सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में सभी दवाएं और सभी संसाधन उपलब्ध हैं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है मेडिसिन विभाग में 10 और बाल रोग विभाग में 40 पलंग आरक्षित कर दिए गए हैं बाकी आवश्यकता अनुसार बेड़ो को आरक्षित किया जाएगा.

REPORT- VIMAL KUMAR SINGH… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..