इस नामी मेडीकल कॉलेज की छात्रा ने किया आत्महत्या

UP Special News

मथुरा(जनमत). हर माँ बाप का सपना होता है की उनके बच्चे पढ़लिख कर उनका नाम और मान बढ़ाये और यही सोच कर हर माँ बाप अपने बच्चो  भविष्य बनाने की लिए उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए अच्छे से अच्छे कॉलेज में दाखिला करवाते  उन्हें मोटी फीस अपने बच्चो को कॉलेज भेजते हे लेकिन पैसे की भूख में शिक्षा माफिया बच्चो को बेहतर शिक्षा न देकर उनसे पैसे एठने का काम शरू  कर देते हे फिर उन्हें उनके भविष्य से कोई लेना देना नहीं होता| मथुरा में प्राइवेट कॉलेज और युनिवर्स्टी यहाँ पढ़ने वाले छात्र छात्रोंओ के लिए मौत का इंस्ट्टियूट बनती जा रही हे मथुरा में आधा दर्जन से अधिक कॉलेज है और यहाँ आये दिन किसी न किसी स्टूडेंट की आत्महत्या और हत्या के मामले सामने प्रकाश में आते हे ताजा मामला मथुरा के KD मेडीकल कॉलेज का है जहाँ  MBBS  फाइनल तृतीय वर्ष  की छात्रा का शव मनोरंज हॉल में पंखे से लटका मिला|

ये छात्रा मैनपुरी की रहने वाली अंजलि बताई जा  रही हे जो काफी समय से केडी मेडीकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढाई कर रही थी| मृतिका अंजलि के परिजनों ने कॉलेज प्रशाशन पर हत्या का आरोप लगाया है| 21 बर्सिय अंजलि यादव ने केडी मेडीकल कॉलेज में आत्महत्या की हे इसके पीछे उसके परिवार वाले कॉलेज को जिम्मेदार मान रहे हे अंजली के परिवार वालो  का कहना है की अंजली दो दिन से हॉस्टल के रूम गायब  लेकिन किसी ने भी इस बात की जानकारी अंजली के परिवार  वालो को नहीं दी| परिवार वालो ने सोचा  था अंजली डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करेगी और उनका मान बढ़ाएगी  लेकिन अंजली की रूम मेट के एक फोन कॉल ने परिवार के सपने ख़त्म कर दिए |  परिवार ने जिस बेटी को मैनपुरी से मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज में MBBS करने के लिए भेजा ताकि बो डॉक्टर बनेगी और फिर अपनी प्रतिभा के बल पर इलाज करके लोगो के दुःख दूर करेगी मगर उस समय इस छात्रा के परिजन के ऊपर ही दुःख का पहाड़ टूट पड़ा जब उनको अंजलि के रुम मेट से खबर मिली कि अंजलि दो दिनों से कॉलेज में लापता है और जब अंजली मिली तब बो एक लाश बन चुकी थी और कॉलेज के ही अंदर परिवार की लाडली अंजलि फांसी के फंदे पर झूल रही थी जिसे देख परिबार में कोहराम मच गया और उन्होंने कॉलेज प्रशासन को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है ।

वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर अंजलि के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया इसपर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हे| 21 बर्सिय अंजली यादव मैनपुरी के करहल इलाके में रहने बाले मुकेश यादव की पुत्री है मृतक एमबीबीएस की छात्रा है जिसकी आज रात को कॉलेज के मनोरंजन कक्ष में पंखे से लटका हुआ सव मिला है जिसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था मगर राजनीति के साथ साथ बड़ी पहुंच रखने बाले केडी मेडिकल ग्रुप के अधिकारियों पर कभी कोई कार्यवाही नही होती है और हर बार ये लोग अपनी लापरवाही के कारण होने बाली ऐसी घटनाओं से साफ साफ निकल जाते है जबकि इनकी लापरवाही का खामियाजा उन छात्र छात्राओं को या उनके परिवार को उठाना पड़ता है जिनके साथ ऐसी घटनाएं घटती है । फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस भी देदी गई है जिसके बाद पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस इस पूरे मामले को भले ही आत्महत्या मान कर चल रही हो लेकिन सवाल यही उठता है की आखिर अंजली को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी जबकि अंजली के परिवार वाले चीख चीख कर कॉलेज प्रशाशन पर आरोप लगा रहे है तो पुलिस उसपर ध्यान क्यों नही दे रही|