इस प्रसिद्ध मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी …

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से जिला प्रशासन के होश उड़े हें हैं. वहीँ जबसे यह धमकी भरा ख़त मिला है तब से ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है. वहीँ इस धमकी भरी चिट्ठी  में कहा गया गया है कि इस बार हम 2006 से भी बड़ा बम धमाका करेंगे । मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंका थाने में चिट्ठी भेजने वाले  अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीँ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

इसके साथ ही संकट मोचन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई। आपको बता दे कि संकट मोचन मंदिर के महंत को सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में लिखा था कि मंदिर में मार्च 2006 से बड़ा धमाका करेंगे। जिसके बाद से इस मामले की जांच पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है।