सीएम योगी ने अफसरों को सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश…

UP Special News

लखनऊ(जनमत) :- उत्तर प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है और बुलंदशहर की घटना को लेकर स्पस्ट कार्यवाही के लिए अफसरों को तलब किया और इस मामले में कड़ी कायवाही के निर्देश भी दियें हैं. आपको बता दे की अभी हाल ही में बुलंदशहर में हुई हिंसा और इंस्पेक्टर की हत्या  के मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों को तलब किया और कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिए।

वहीँ इस मामले में मुख्यमंत्री ने बुलंदशहर की घटना में मारे गए  व्यक्ति और इसके साथ ही लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूष मणि के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने  का भी ऐलान किया हैं और बुलंदशहर की घटना की समीक्षा करते हुए घटना की गंभीरता से जांच कर गौकशी में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की  जाने के निर्देश भी दियें हैं.