योगी सरकार का नया फ़रमान अगले साल जनवरी से मार्च के बीच नहीं होगी शादियां

UP Special News

उत्तर प्रदेश(जनमत): शादियो को ले कर योगी सरकार ने एक बड़ा फ़रमान जारी किया है जिसमे अगले वर्ष  जनवरी और मार्च के बीच  होने वाली सभी शादियो पर रोक  लगाने का फैसला किया हैं। योगी सरकार ने ये फैसला 2019 में होने वाले कुंभ मेले को ले कर किया हैं मिली जानकारी के अनुसार नये आदेश के अंतरगत अगले वर्ष जनवरी से मार्च के बीच प्रयागराज में  होने वाले कुंभ स्नान के दौरान शहर में शादी समारोहों पर रोक रहेगा।

योगी सरकार के जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रयागराज में ‘कुंभ स्नान’ से एक दिन पहले और एक दिन बाद शादी की परमिट नहीं दी जाएगी जो कि अगले साल जनवरी और मार्च के बीच है। वही जिला प्रशासन के द्वारा इस आदेश की कॉपी जिले के सभी मैरिज हॉल और होटलों के मालिकों को भेज दिया हैं, जिसमें साफ  कहा गया है कि वे उस दौरान की सभी बुकिंग तक्काल निरस्त कर दें।

कहा जा रहा है कि इस निर्णय को सार्वजनिक सुविधा के हित में लिया है वही योगी सर्कार के इस आदेश के बाद जिन लोगो ने पहेला से ही गेस्ट हाउस, फंक्शन लॉन्स और कैटरर्स को अग्रिम भुगतान किया है वो लोग इस फरमान से नाराज हैं|

ये भी पढ़े –

दबंग खांन के जीजी और संजू बाबा एक साथ इस फिल्म में आयेगे नज़र