एएमयू कैंपस में लावारिस खड़े वाहनों को लेकर सांसद सतीश गौतम ने एसएसपी को लिखा पत्र

UP Special News

अलीगढ़(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने AMU को लेकर एसएसपी को लिखें गए पत्र के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,एसएसपी को लिखें गए पत्र में सांसद ने कहा- एएमयू कैंपस में सैकड़ों खड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की हो जांच, शहर में होने वाले अपराध में भी इन वाहनों का हो सकता है प्रयोग, लावारिस वाहनों को AMU ने पुलिस को अब तक सुपुर्द क्यों नहीं किया गया जबकि एएमयू छात्रों का अपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है।

साथ ही सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एसएसपी कलानिधि नैथानी एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर वर्षों से इन खड़े हजारों लावारिस वाहनों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करते हुए उन्हें 15 दिन के अंदर अवगत कराया जाए हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अलीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन हॉल में लगे पाकिस्तान के जनक जिन्ना की तस्वीर को लेकर लिखे गए पत्र के बाद सुर्खियों में रहने वाले सांसद ने एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस के सामने कई वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों को लेकर एक पत्र अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के नाम लिखा है सांसद सतीश गौतम के द्वारा एसएसपी को लिखे गए इस पत्र के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है |

सांसद सतीश गौतम ने लिखे गए पत्र में कहा है कि एएमयू कैंपस के प्रॉक्टर ऑफिस में खड़े सैकड़ों लावारिस वाहन किसके हैं, और क्यों खड़े हुए हैं, अभी तक इन वाहनों को एएमयू ने पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया गया है, शहर में होने वाले तमाम अपराधों में भी इन वाहनों का हुआ होगा प्रयोग, आगे सांसद ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का अपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता है|

एएमयू कैंपस में कई बार छात्रों द्वारा गोलियां भी चलाई गई है, ऐसे में आखिर तमंचे और कारतूस कहां से आते हैं, पत्र में सांसद ने कहा है कि जैसा कि मुझे अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ऑफिस के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन पिछले कई वर्षों से खड़े हुए हैं, इन लावारिस वाहनों की मेरे पास वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है, यह सभी दोपहिया वाहन एएमयू प्रशासन ने क्यों खड़े कर रखे हैं, अगर इन वाहनों का कोई मालिक है तो क्यों नहीं दिए गए, एएमयू के वहान है तो क्यों नहीं नीलाम किए गए, सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी कार्यवाही करने के बाद 15 दिन के अंदर मुझे अवगत कराएं, सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला।

Reported By:- Ajay Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey