कृष्णनगरी पर मंडराया आतंकी संगठन का “साया”…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- आतंकी संगठन अलकायदा के द्वारा भारत में आत्मघाती हमले की धमकी देने के बाद यूपी के मथुरा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसे लेकर जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकें. इसी के तहत हर संदिग्ध व्यक्ति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. वहीँ मंदिरों में भी चेकिंग और तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

वहीँ इस मामले में मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों और  प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है वहीं सभी थानाध्यक्षों को इसके लिए निर्देशित भी  कर दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सतर्क रहें और हर संदिग्ध व्यक्ति पर पूरी नजर बनाए रखें. साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए भी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को भी तैनात कर दिया गया है. इसी के साथ ही एलआईयू को भी निर्देशित कर दिया गया है हर संदिग्ध व्यक्ति पर अपनी नजर बनाए रखें और रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था  बढ़ाने के साथ ही  आवागमन करने वाले  यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है. जिससे किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटा जा सके.