खत्री सभा सीतापुर की नई कार्यकारिणी घोषित

UP Special News

सीतापुर(जनमत). आज दिनांक 2 जून 2019 को खत्री सभा सीतापुर की एक बैठक खत्री सभा के अध्यक्ष श्री सुधीर मेहरोत्रा जी के आवास पर प्रातः 11:00  आहूत की गयी जिसमें खत्री सभा के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई एवं खत्री सभा सीतापुर की महिला विंग,युवा एवं खत्री सभा मेन बॉडी की नई कार्यकारिणी बनाई गई जिसमे कई सरे फैसले लिए गए|

सभी वरिष्ठों की सहमति से सुधांशु पुरी को खत्री सभा सीतापुर का वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी साथ ही युवा खत्रियों के कन्वेनर के पद पर घोषित किया गया । वहीं रवि टंडन को संयुक्त मंत्री, सौरभ महेंद्र को कोषाध्यक्ष, गौरव मेहरोत्रा को सह कोषाध्यक्ष, विनय पुरी ‘पिंकू’ को प्रचार मंत्री और नितिन मेहरोत्रा को धर्मशाला सहायक प्रबंधन के पद पर एवं अनुराग मेहरोत्रा को संगठन मंत्री के पद पर घोषित किया गया|

वहीं महिला खत्री सभा में श्रीमती निधि खन्ना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महिला विंग की कनवेनर के पद पर घोषित किया गया एवं पूजा मेहरोत्रा को सह मंत्री, रश्मि टंडन को सहायक कोषाध्यक्ष आरती मेहरोत्रा को संगठन मंत्री, शैली महेंद्र को सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री ,नीरा टंडन को प्रतियोगिता मंत्री के पद पर एवं निर्मला मेहरोत्रा को संरक्षक के पद पर आसीन किया गया एवं वीना कपूर को कोऑर्डिनेटर एवं किरन सरीन को प्रचार मंत्री घोषित किया गया।

वहीं कार्यकारिणी घोषित होने के बाद खत्री सभा सीतापुर के अध्यक्ष सुधीर मेहरोत्रा ने बताया कि आज से सीतापुर  खत्री सभा की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है और यह सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बेहतर तरीके से करेंगे वह खत्री सभा को आगे बढ़ाने का कार्य एवं सीतापुर में खत्री समाज को भव्य रूप देने का कार्य करेंगे। वहीं खत्री सभा सीतापुर के  सचिव एवं वरिष्ठ खत्री गोपाल टंडन द्वारा बताया गया कि जल्द ही खत्री सभा सीतापुर द्वारा बुजुर्ग खत्रियों का आशीर्वाद लेने का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिन खत्रियों के बच्चों के जिनके 80 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षा क्षेत्र में अंक आए हैं उन्हें भी सम्मानित करने का कार्य खत्री सभा सीतापुर द्वारा किया जाएगा|

इस अवसर पर सुधीर मेहरोत्रा, गोपाल टंडन, वरिष्ठ खत्री राजेश मेहरोत्रा ,खत्री धर्मशाला के इंचार्ज  प्रदीप धवन, राजीव मेहरोत्रा स्नेहा महेंद्र एवं खत्री सभा सीतापुर की नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।