“गंदगी” के बीच भारत के नौनिहालो का भविष्य…

UP Special News

मुज़फ्फरनगर(जनमत). एक तरफ जहां सरकार पढ़ाई में डिजिटल युग लाने की बात कर रही है वहीं, दूसरी ओर मुज़फ्फरनगर के बेलडा गाव में  स्कूली बच्चों को तमाम अव्यवस्थाओं के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं।  जनता इंटर कॉलेज भोपा के साथ साथ गांव के  जूनियर स्कूल के बच्चों को नाली के गंदे पानी से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है। गांव के बीचो-बीच होली चौक कहा जाने वाला इस चौक पर पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है, इस गंदे पानी में एक और जहां मच्छर पनपने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर तेजी से बच्चे बीमार होने की संभावना भी बनी हुई है। गंदे  पानी भरे होने के कारण छात्रों और  ग्राम वासियों को जो समस्या हो रही है|

उस पर ना तो  ग्राम प्रधान कोई ध्यान दे रहा है  और ना ही अधिकारी और यदि सफाई करमचारी की बात की जाए तो ज्यादातर गांव से लापता होता है| मामला संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में आने पर सफाई कर्मी सहित अन्य दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ  कार्रवाई किजाएगी जाएगी| अब देखना यह है कि भाजपा सरकार स्वच्छता अभियान एवं ग्राम विकास कार्यों पर करोड़ों रुपया खर्च करने के बावजूद भी यदि छोटे छोटे बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है विद्यालय और ग्रामवासियों को गंदगी का करना पड़ रहा है सामना तो लाजमी है सरकार और सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठना तय है