गरीब ,किसानों वंचितों को सक्षम बनाने बाला बजट: भानुप्रताप वर्मा

UP Special News

जालौन (जनमत) :- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार  ने भारतीय जनता पार्टी कार्याल में माननीय प्रधानमंत्री  मोदी सरकार के बजट 2023-24 के मुख्य बिन्दुओं पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने भारत सरकार के बजट पर कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछडों, शोषितों, वंचितों दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। इस बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाकर 69 हजार करोड़ कर दिया गया है।

इसी के साथ ही 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कालेजों के साथ 157 नये नर्सिंग कालेज खोले जायेगे। एमएसएमई को 9 हजार करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी दी जायेगी। इससे उन्हें दो लाख करोड रुपया का एक्स्ट्रा कोलेटरल फ्री क्रेडिट भी मिल सकेगा। घरेलू अर्थव्यस्था को एक नई मजबूती देगी और इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा’ नौकरी पेशा लोगों को 07 लाख रुपये सालाना आय पर कोई टैम्स’ नहीं देना होगा।

साथ ही टैक्स स्लैब’ को भी घटाकर 5 लाख तक सीमित कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बना जी, क्षेत्रीय मन्त्री संजीव उपाध्याय, जे. डी. सी चेयरमैन, बृजभूषण सिंह, मीडिया प्रभारी, शक्ति गहोई, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

REPORT- VISHNU PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..