गर्भवती महिला को बीच सड़क छोड़ भागा “एम्बुलेंस चालक”….

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से पहुचाने के तमाम दावे करती नज़र आती हैं लेकिन धरातल पर वास्तविकता कुछ और बयांन कर रही है …. जिसमे चंद पैसो के ना होंने पर गरीब और मजबूर लोगो तक ये व्यवस्था नहीं पहुच पाती और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह  है ….भ्रष्टाचार…   इसी कड़ी में यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में  एक गर्भवती महिला का मामला सामने आया जहाँ गर्भवती  को मात्र इसलिए सरकारी एम्बुलेंस का लाभ नहीं मिल पाया चूकी उसके पास एम्बुलेंस चालक को देने के लिए एक हजार रुपयें नहीं थे, इतना ही नहीं पैसे न होने पर एम्बुलेंस चालक वापस यु टर्न लेता है और गभवती महिला को  मौके पर ही तड़पने के लिए रास्ते पर ही छोड़कर नौ दो ग्यारह हो जाता है और इस दौरान एम्बुलेंस चालक की मानवता भी माँनो दम तोड़ देती है…

हद तो इस बात की है कि जहाँ एक तरफ सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समय आसमय औचिक निरिक्षण करते नज़र आतें हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं लेकिन इस प्रकार के मामले मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख देते हैं, फिलहाल इस मामले का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालाँकि इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही होती हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

REPORT- KARMENDRA TIWARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..