गौतमबुद्ध की प्रतिमा के साथ शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

UP Special News

प्रतापगढ़(जनमत):- थाईलैंड से बौद्ध भिछुओ के प्रतिनिधि मंडल ने सुगतानन्द बौद्ध विहार में भगवान गौतम बुद्ध की बुद्धपूर्णिमा पर की पूजा अर्चना, गौतमबुद्ध की प्रतिमा के साथ शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। बौद्ध साहित्य का लगाया गया स्टाल, इस कार्यक्रम में सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी के साथ ही प्रतापगढ़ विधायक राजेन्द्र मौर्य भी शामिल रहे। इस दौरान युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए, तथागत बुद्ध की करुणा हो और नमो बुद्धाय गुंजायमान रहा। बता इस ऐतिहासिक बुद्ध विहार की स्थापना 1903 में बर्मा देश के प्रधानमंत्री ने करवाया था, यहां अक्सर विदेशों से बौद्ध भिछुओं का आना जाना लगा रहता है।

आज जो थाईलैंड के भिछु बुद्धपूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल हुए वो सभी घूम घूम कर सत्य अहिंसा और भाईचारे का पैगाम लेकर निकले हैं, राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमें बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, भगवान बुद्ध का संदेश पहले से कहीं ज्यादा आज के दौर में प्रासंगिक है। बुद्ध का धम्म एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित धम्म है।

Reported By:- Vikas Gupta

Posted By:- Amitabh Chaubey