चिलबिला के प्राचीन हनुमान मंदिर में मनाया गया श्री हनुमान जयंती

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत। हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान जी महाराज की जयंती पर चिलबिला के प्राचीन हनुमान मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड रह़ी थी। पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं एंव विद्युत झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया था। मंदिर समिति के महासचिव व समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने श्री हनुमान जी महाराज, राम दरबार, माताजी, भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार कर महा आरती की।

श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की सभी को बधाई देते हुए कामना की। उन्होंने कहाकि अपने भक्तों का कल्याण करें। हम सबको अपने चरण शरण में स्थान दें यही प्रार्थना है। इस अवसर पर सभी भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे दिन भक्तों ने पूजन अर्चन कर हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया।

महिलाओं ने सोहर मंगल गीत गाकर अंजनी माता को भी बधाई दी। सुबह से ही हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाने में सूरज कुमार उमरवैश्य, शनि महाराज, सोनू महाराज, अनिल कुमार, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, रामगोपाल, कपिल देव, प्रमोद कुमार, छोटेलाल सोनी, श्याम बाबू, राकेश कुमार, तुलसीराम, अमन गुप्ता, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, सुरेश कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद आदि सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

Report by – Vikash Gupta

Published by – Manoj Kumar