जल्द ही स्कूल की मान्यता होगी रद्द बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रा को दिया आश्वासन

जल्द ही स्कूल की मान्यता होगी रद्द बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रा को दिया आश्वासन

UP Special News

संभल (जनमत ) :-  ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से है | जहाँ संभल थाना ऐचौड़ा कम्बोह के गाँव शाहपुर सिरपुड़ा निवासी कुलसुम सैय्यदा पुत्री जाहीर हसन ने चौधरी सुन्शी हुसैन इण्टर कॉलेज दबोई खुर्द के प्रबंधक पर प्रैक्टिकल ना कराने और 25000 की मांग करने का आरोप लगाया था जो कि प्रार्थी का कहना है कि उसका एडमिशन स्कॉलरशिप पर हुआ था प्रार्थी बहुत ही गरीब परिवार की लड़की है | 

उसको कॉलेज से भी भगा दिया गया है | प्रार्थी ने जब स्कूल प्रबंधक से कहा कि तुमने मेरा भाषियम धाराव कर दिया तो वह धमकी देने लगे कि तुझसे जो हो सके वो कर लेना लेकिन तुझे कॉलेज में नहीं पढ़ने दिया जाएगा | जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना असमोली और एसडीएम संभल से कर उपरोक्त लोगों के विरुध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी |

लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्रा कुलसुम सैयदा आज जिलाधिकारी संभल और बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुँची और उन को शिकायती पत्र देकर स्कूल प्रबंधक एवं स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी | 

Reported By :- Ramvresh Yadav

Published By :- Vishal Mishra