जमीन को लेकर दो भाई बने एक दूसरे की जान के दुश्मन

जमीन को लेकर दो भाई बने एक दूसरे की जान के दुश्मन

CRIME UP Special News

एटा(जनमत):- करोड़ों की जमीन को लेकर दो भाई बने एक दूसरे की जान के जानी दुश्मन मामला  जनपद एटा के कोतवाली  देहात क्षेत्र स्थित विरामपुर गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था| इसी बीच एक पक्ष ने जमीन पर दीवार खड़ी कर दी, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग हाथों में असलहा लहराते हुए हंगामा करने लगे और दीवार को धकेल दिया| घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो भाइयों गिरीश और अनिल के बीच जमीन के मुआवजे में मिली रकम को लेकर विवाद चल रहा है|

इनकी जमीन नेशनल हाईवे पर बन रहे बाईपास में सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है, जिसका मुआवजा मालिकाना के हिसाब से दोनों पक्षों को देने का आदेश हुआ था| उसी मुआवजे के रुपयों को लेकर दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना हक दिखा कर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा लेना चाह रहे हैं| एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विवाद के चलते एटा डीएम ने मुआवजे की राशि के वितरण पर रोक लगा दी है| पुलिस ने इस मामले में अनिल की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष पर 307 का मुकदमा दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।और विवाद में प्रयोग किये गए असलाहों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है ।