जेल में हुआ खूनी संघर्ष…. कई की हालत “नाजुक”…

UP Special News

इटावा (जनमत) :- यूपी के इटावा में स्थित जिला जेल में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच खूनी संघर्ष हो गया दरअसल देर शाम के वक्त जब डिप्टी जेलर, जेल स्टाफ जेल बंद करने की कार्यवाही कर रहें थे इसी बीच 15 से 20 कैदियों ने डिप्टी जेलर और स्टाफ पर अचानक हमला बोल दिया जिसमें डिप्टी जेलर सहित अन्य लोग घायल हो गएँ,
जानकारी के मुताबिक  बंदियों ने रणनीति के तहत यह हमला किया है.

वहीँ मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी और आनन-फानन में एसपी सिटी और प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल जिला जेल पहुँचा और बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका, वहीँ इस दौरान घायल कर्मियों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है, जहाँ कई की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, वहीँ मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि डिप्टी जेलर और जेल स्टाफ पर 15-20 कैदियों ने हमला किया है जिससे उन्हें गम्भीर चोटें आईं हैं फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और दोषी कैदियों को दुसरे जनपदों में स्थित जिलो में शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.