डीजे की धुन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

डीजे की धुन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई के पाली क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रधान ने घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट की है डीजे के धुन को लेकर दोनों के बीच विवाद होना बताया जा रहा है जिसके बाद आक्रोशित प्रधान ने अपने परिवार के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट की है जिसमें मां-बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

पाली थाना क्षेत्र के कैथा गांव में होली मिलन कार्यक्रम चल रहा था जिसको लेकर सभी अपने -अपने हिसाब से खुशियां मना रहे थे रामदेवी के परिवार में डीजे के धुन पर खुशियां मनाई जा रही थी। उसकी बेटी रचना और बेटे अनिल व मंजीत डीजे की धुन पर थिरक रहे थे तभी गांव के प्रधान राम निवास ने डीजे की धुन को कम करने के लिए कहा जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि आक्रोशित प्रधान अपने बेटे भतीजे और परिवारीजनों के साथ मिलकर पीड़ित के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से लैस प्रधान राम निवास उसका पुत्र पंकज और उसके भतीजे सरोज व पौत्र अमित व अवनीश ने जमकर मारपीट की है

जिसमें रामदेवी उसकी बेटी रचना, पुत्र अनिल और मंजीत गंभीर घायल हो गए। जिनको पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वही मारपीट की घटना से रामदेवी के परिवार में होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई गांव में भी इस घटना को लेकर गहमागहमी है दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है वह इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि पाली थाना क्षेत्र में एक कैथा गांव की घटना का वीडियो वायरल हुआ है इसमें कार्रवाई हो चुकी है इसमें रामनिवास की तरफ से अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसमें अग्रे तारा विधिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त गणों को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey