त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में चुनाव हुआ “संपन्न”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी में जहाँ एक तरफ  कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान में दिचलस्पी दिखाई। शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों में भारी संख्या में मतदाता जमा होने के कारण बहुत से मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा। मतदान की सही स्थिति शुक्रवार तक स्पष्ट हो सकेगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में गुरुवार को करीब 71 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में आगरा सहित अन्य जिलों में मतदान के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मारपीट और झगड़ों की वारदातें भी हुई।

पंचायत चुनाव के लिएउम्मीदवार और उनके समर्थकों ने भी मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाकर मतदान कराने में कोई कसर नहीं रखी। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना भी राज्य निर्वाचन आयोग को मिली। वहीं देर रात तक मतपेटियां जिलों में पहुंचना शुरू हो गई थीं। गुरुवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी थी। सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान की गति कुछ धीमी रही, लेकिन उसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़े रखी।प्रदेश के 18 जिलो में मतदान सम्पन्न हुआ.

Published by:- Ankush PAl…