दलित छात्रा से अध्यापक ने की “मारपीट”…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी की बुलंदशहर जिले के छतारी क्षेत्र के सेठ रामानंद मंगलसैन महाविद्यालय में कालेज के एक अध्यापक ने अवैध उगाही का विरोध करने पर कालेज की एक दलित बीएड छात्रा के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का  प्रयोग भी किया. इसी के साथ ही पीड़ित छात्र को विद्यालय  से निष्कासित कर दिया और विधालय प्रशासन. की तरफ से  विधालय के कुछ छात्र/छात्राओं के खिलाफ  मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।

वहीँ इस घटना से छुब्ध होकर  विद्यालय के छात्रों ने  मारपीट और कॉलेज प्रशासन की गलत नीतियों के चलते छात्रों ने लामबंद होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।वहीँ इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन प्रैक्टिकल के नाम पर चार हजार रुपये लेकर नंबर बढवाता है और पैसे न देने पर छात्रों के भविष्य से भी खेल सकता है. वहीँ मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी डिबाई और  थाना प्रभारी छतारी … पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच किये जाने की बात कही जा रही है।

Posted By :- Ankush Pal