नौनिहालों के भविष्य को लगी “प्रशासन” की नज़र…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले के विकास खंड रामपुर मथुरा में प्राथमिक विद्यालय पुराना टिकठा  मे   “सब पढ़े आगे बढ़े”,  “स्वच्छ भारत मिशन”,  ” मिड डे मील”  आदि योजनाओं का जिम्मेदारों के द्वारा खुले तौर पर मखौल उडाया जा रहा है. दरअसल सीतापुर के रामपुर मथुरा के इस विद्यालय मे कागजों पर  चार अध्यापक कार्यरत है लेकिन मौके पर सिर्फ एक प्रधानाध्यापक शिव कुमार ही मौजूद मिले  जो की मौके पर कुर्सी पर बैठे  आराम फरमा रहे थे. जबकि इस दौरान  अन्य सहायक अध्यापक मौके से नदारद मिले. आपको बता दे कि  विद्यालय मे 135 छात्र पंजीकृत है जिसमे मात्र आधे से भी कम  65 छात्र ही उपस्थित थे वो भी इस दौरान खेलकूद कर रहें थे.

जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान जोरो पर चलाया जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ हकीकत में यह सिर्फ एक सपने जैसा ही प्रतीत होता है चुकी विद्यालयों के शौचालयो मे ताला लटक रहा है. वहीँ इस पूरे प्रकरण पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि मिट्टी भरी है गटर टूटा है निष्प्रयोज्य है इसलिए ताला लगा हुआ है… इसी के साथ ही बच्चों को दिया जाने वाले मिड डे मील मे भी भारी खामिया मिली.. इस विद्यालय मे मिड डे मील का भोजन भी समय होने के बाद भी तैयार नहीं था और सब्जी की गुणवत्ता ठीक नहीं थी साथ ही बच्चों को अभी तक स्वेटर भी वितरित नहीं किये जा सकें हैं जबकि ठण्ड दस्तक दे चुकी है और घना कोहरा भी पड़ने लगा है, वहीं  छोटे छोटे नौनिहाल जो पढ़ने आते उन्हें लापरवाहों की मनमानी से स्वेटर तक नसीब नहीं हो पाया, और इन सब खामियों के बीच जिम्मेदार  सरकारी विध्यलों को मॉडल स्कूल बनाये जाने की बड़ी बड़ी बात कहतें हैं जो वास्तव में ताज़ा हालातों के चलते   असम्भव प्रतीत होने लगा है.

Posted By :- Ankush Pal