पहले तो चोरी ..ऊपर से सीना जोरी….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बिजली विभाग ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जिसके चलते विभाग की टीम जनपद के गोरखनाथ इलाके के जमुनहिया मुहल्ले में  पहुची  जहाँ शहर में सबसे ज्यादा बिजली चोरी की शिकायत आ रही थी. एक साथ 10 टीमों ने जब लोगों के घरों में जाकर उनके मीटर की चेकिंग शुरू की तो पूरे इलाके में हडकंप मच गया. बिजली विभाग के अधिकारीयों ने भारी भरकम पुलिस बल के साथ पहुच कर चेकिंग अभियान शुरू किया और हर घर और दुकान में लगे मीटर को जांचा गया. इस दौरान 50 से अधिक घरों में बिजली के मीटरों की जांच की गयी … जिसमे से 40 मीटरो में टेम्परिंग पायी गयी. अधिकतर मीटरों में इसे स्लो करने के लिए रजिस्टेंस लगाये गये थे.

 

इसके अलावा मीटर में एक अलग से सर्किट लगाया गया था, जिसे रिमोट से ऑन ऑफ कर सकते हैं. इसकी मदद से मीटर को बंद कर बिजली सप्लाई को डायरेक्ट भी किया जा सकता है.  हालाँकि इस इलाके में इसके पहले इतने बड़े स्तर पर कभी मीटरों की  जांच नहीं हुई थी जिसके कारण चेकिंग अभियान की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.. जिनके घरों में मीटरों के साथ टेम्परिंग की गयी है उनसे विभाग जुर्माना वसूल करेगा ही साथ ही उनके खिलाफ स्थानीय थाने में चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवाया जा रहा है. वहीँ स्थानीय लोगों ने बताया की चोरी करने के लिए बिजली विभाग के ही कर्मचारी मीटर से छेडछाड कर वसूली करते हैं।वहीँ  अधिशासी अभियंता के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति विभाग के किसी कर्मचारी का नाम बताये तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा.