पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को अवैध असला सहित किया “गिरफ्तार”…

CRIME UP Special News

 

एटा (जनमत) :- यूपी के एटा थाना अवागढ़ पुलिस और जनपदीय इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया इन शातिर लुटेरों द्वारा जनपद में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसका एटा पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया।आपको बता दें कि बीती रात आवागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसमें तीन लुटेरे कोतवाली देहात क्षेत्र मैं स्थित महिंद्रा कार एजेंसी के मैनेजर द्वारा करीब 12 लाख रुपए नगदी को ले जाते समय टक्कर मारकर उनके कैश लूट करने और कासगंज रोड स्थित आईटीआई के पास शराब के ठेके से लूट करने और कोतवाली नगर क्षेत्र के शांति नगर रोड स्थित शराब के ठेके से लूट की योजना बना रहे शातिर लुटेरे जीतू यादव,योगेश,और अक्षय ठाकुर को पुलिस ने पिपहरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिए फरार लुटेरे की पुलिस तलाश कर रही है

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि विगत 3 माह से यह लुटेरे जनपद मैं नकाब लगाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे ऐसी ही घटना उन चार लुटेरों ने थाना पिलुआ क्षेत्र के कस्बा भदवास में मोटरसाइकिल सवार इन्ही शातिर लुटेरों द्वारा देसी शराब और बियर की बिक्री के पैसे सेल्समैन से तमंचा दिखाकर 50000 रुपये लूटे और थाना अवागढ़ क्षेत्र के कस्बा वसुंधरा में अंग्रेजी शराब ठेके से दो मोटरसाइकिल सवार 4 लुटेरों ने सेल्समैन को गोली मारकर गुल्लक में रखे ₹50000 नगद लूट कर फरार हो गए थे वही हाल में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर पर अंग्रेजी शराब और बीयर के ठेके से करीब ₹60000 की तमंचा दिखाकर लूट की थी गिरफ्तार लुटेरों ने इन सभी घटनाओं को कुबूल किया।

एसएससी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इन लुटेरों के द्वारा जनपद एटा मैं अटैक कर शराब की दुकानों से नकदी और शराब लूटना इनका मुख्य अपराध है वर्तमान में यह गैंग जनपद एटा के थाना पिलुआ थाना कोतवाली देहात और अवागढ़ थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे चुके है उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान एक रोचक तथ्य प्रकाश में आया जिसमें अभियुक्त गोविंदा घटना करने के बाद सूट साड़ी बुर्का पहनकर थानों में घटना के संबंध में सारी गतिविधियां पता करता था इस घटना में पुलिस क्या कर रही है इन सभी आरोपियों के खिलाफ जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक इतिहास दर्ज हैं लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देना इनका पैसा बन गया है। इन तीनों लुटेरों के पास से 86100 रुपए, गुल्लक और तीन तमंचे 8 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये।

REPORT- NANDKUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…