पुलिस लाइन सभागार में हुआ कार्यशाला का “आयोजन”…

UP Special News

महराजगंज  (जनमत) :- महराजगंज जिले के पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में पशु पक्षियों सहित सभी जीव जंतुओं के संरक्षण और संवर्धन को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। पशु क्रूरता के विरुद्ध आवाज उठाने, नियंत्रित करने वाले उपायों पर चर्चा की गई।एनिमल वेलफेयर एसोसीएट्स सूरभि त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि पशुओं के साथ अनेक तरह से क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया जाता है।

जो बेहद गलत है। अकसर देखा जाता है कि मुर्गियों को पंख फैलाने तक की जगह नहीं दी जाती है।  मुर्गियों को उल्टा करके लटका कर उनके साथ क्रूरता किया जाता है। पशुओं और जानवरों के साथ इस तरह का भेदभाव किया जाना बेहद गलत है हम सभी को लोगो को जागरूकता किया जाना चाहिए। साथ ही इस तरह के कृत को रोकने के लिए सभी को पूरी क्षमता के साथ आगे आना होगा।

REPORT- NAVEEN MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…