प्रदेश सरकार ने कुछ विभागों को छोड़कर सरकारी भर्ती पर लगाई रोक…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती करने के उद्देश्य से सरकारी विभागों में  कुछ विभागों को छोड़कर भर्ती पर रोक लगा दी है. जिससे अब वाहनों की खरीद और सरकारी अधिकारियों के पांच सितारा होटलों में भोज आयोजन करने पर भी रोक लगा दी है। इसी के साथ ही यह भी फैसला लिया गया है की  अब अधिकारी, सरकारी काम के लिए यात्रा भी इकोनॉमी क्लास में ही करेंगे। सरकार ने अनुपयोगी पदों को खत्म  भी किये जायेंगे.

सरकारी खर्चों में कटौती करने का फैसला लिया है। अब प्रदेश में चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर नए पदों की भर्ती पर नहीं की जाएगी। जहां जरूरत होगी, वहां अस्थायी नियुक्ति होगी। ये फैसले मंत्रिमंडल की मंगलवार हुई बैठक में लिए गए। बैठक में धान खरीद नीति समेत चार अहम फैसले भी लिए गए। प्रदेश के चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में नए पद सृजित न किए जाने का भी फैसला लिया है। वहीं चतुर्थ श्रेणी के खाली हो रहे पदों के स्थान पर नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति न करने पर भी फैसला लिया गया है।