प्रधानमंत्री की रैली में काले कपड़े पहने किसानों के प्रवेश पर रोक

UP Special News

शाहजहांपुर(जनमत). शाहजहांपुर जिलें में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण रैली करने वाले हैं. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली में शामिल होने आये लोगों की जांच हो रही है. इस दौरान काले कपड़ें पहने लोगों को रैली में शामिल नहीं होने दिया जा रहा. सुरक्षाकर्मियों ने काले रंग की शर्त और अंगौछे हटवा कर ही लोगों को प्रवेश दिया. एमएसपी में बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे।

सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी प्रकार के काले कपडें को सभा स्थल में ले जाने रोक रखा है. जिसके चलते किसान रैली मे काले कपड़े पहने लोगों को रोका गया. वहीं जो लोग काले रंग का अंगौछा और शर्ट पहन कर आये, उनकी शर्त और अंगौछे भी उतरवा दिए गये. वहीं कई किसानों को वापस भी लौटा दिया  उतरवाई, दूर दूर से आए काले कपड़े पहने किसानो को वापस भी लौटा दिया. मोदी शाहजहांपुर में किसान महारैली को संबोधित करेंगे. शाहजहांपुर के रोजा में होने वाली पीएम मोदी की इस रैली के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है.

ये भी पढ़े –

100 रुपए का नया नोट… कराएगा और इंतज़ार ….