प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा “कदम”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान पर अब आंच नहीं आएगी। योगी सरकार अपने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान परदेश में भी सुनिश्चित करने जा रही है। जिससे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में अफसरों की तैनाती करेगी। अपना घर परिवार छोड़ कर हजारों किलोमीटर दूर परदेस में काम करने गए मजदूरों के लिए ज़रूर ये राहत भरी खबर हैं. योगी सरकार प्रवासी मजदूरों की अधिसंख्या वाले शहरों में अफसरों की तैनाती कर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान की निगरानी रखेगी।

सरकार का कहना है कि उनकी सुरक्षा व सम्मान जरूरी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए सरकार दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में अपने अफसर तैनात करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दे दिए हैं। योजना की शुरुआत मुंबई में अफसरों की तैनाती से होने जा रही है। तय योजना के मुताबिक मुंबई में उत्तर प्रदेश सरकार के दो अफसरों की तैनाती की जाएगी। दरअसल, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत तमाम राज्यों के आर्थिक विकास और उद्योगों की रीढ़ यूपी के लाखों प्रवासी मजदूर हैं।  मुंबई में मौजूद रह कर ये अफसर यूपी के मजदूरों को मिल रही सुविधा, सुरक्षा और सम्मान पर नजर रखेंगे।

Posted By:- Ankush Pal…