“प्रशासन” की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में “हडकंप”

UP Special News

 भदोही (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश की भदोही जिले में कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आगामी 14 जुलाई से प्रारम्भ होगा। इसके लिए जनपद के ऊंज से लेकर बाबूसराय तक मुस्तैदी की गई है। कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशासन सड़क के सर्विस लेन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है।
इसी क्रम में ज्ञानपुर तहसील के कौलापुर में जीटी रोड के उत्तरी सर्विस लेन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के अतिक्रमण को हटाया गया।

ज्ञानपुर एसडीएम योगेन्द्र साहू ने बताया कि जो लोग भी अवैध अतिक्रमण किये है उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। बताया कि कावड़ यात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सीओ भुवनेश्वर पाण्डेय ने बताया का कावड़ यात्रा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही है। दिन रात चौबीस घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद को दो जोन में बांटा गया है जहां पर सीओ स्तर के पुलिस अधिकारी की ड्यूटी भी लगी है। बताया कि कांवड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

 

 

Reported By-  Anand Tiwari 

 

Published By – Vishal Mishra