फैजाबाद “केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट” एसोसिएशन के द्वारा दिया गया “राष्ट्रीय ध्वज”

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के फैज़ाबाद  केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा सिविल लाइन स्थित स्थानीय होटल में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत एक फैज़ाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया और सभी लोगो से 13 से 15 अगस्त तक घर घर व दुकानों पर तिरंगा लगाने की बात हुई और स्वतंत्रता दिवस को लेकर कैसे आजादी मिली उस पर चर्चा किया गया और सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन कर श्रधांजलि अर्पित किया।

वहीं केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अवि आनंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ को लेकर फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले की समस्त दवा की दुकानों पर व उनके निवास पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा इसलिए आज ये बैठक में सभी को ध्वज वितरण किया गया है। जिससे अपने प्रतिष्ठान व निवास पर ध्वज लगा सके।और राष्ट्रीय के प्रति अपना थोड़ा सा कर्ज उतार सके।

इस कार्यक्रम में अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि श्रम उपायुक्त अनुराग मिश्रा,और औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा, रहे। इस कार्यक्रम में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य व सारे पदाधिकारी मौजूद रहे। और उन्होंने कहा कि युवा नौजवान भूल गया था कि हमारे पूर्वज किन बलिदानों से ये स्वर्णिम अवसर पाया कि हमारा देश 200 वर्ष की गुलामी के बाद फिर से 15अगस्त 1947 को आजाद हुआ।

 

उसी महत्त्वता को जगाने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है क्युकी राष्ट्र है तो सब है उसके बिना कुछ नही है। इसलिए राष्ट्र को सर्वोच्च माना जाये और राष्ट्र के लिये अपना कर्तव्य जरूर निभाये जाये। इस कार्यक्रम में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविआनंद महामंत्री आनंद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, मीडिया प्रभारी शरद सिंह, होलसेल प्रभारी राकेश सोनी, खुदरा प्रभारी रूमी जक्की, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Reported By – Azam Khan 

Published By – Vishal Mishra