बसपा में नया “फरमान”…. मायावती के बराबर फोटो लगाने का छोड़े “अरमान”

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- आगामी लोकसभा चुनाव के करीबी के चलते सभी पार्टियों ने जहाँ चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है. वहीँ इस बार बसपा ने नया फरमान जारी कर दिया है. जिसमे अगर बसपा का कोई भी प्रत्याशी या नेता होर्डिंग या बैनर में पार्टी सुप्रीमो मायावती के बराबर फोटो लगता है, तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया  जा सकता है. जिसका मतलब यह है की बहन जी के बराबर की फोटो कोई भी नेता बैनरों और पोस्टरों में नहीं लगा सकेगा।

वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर इसी तरह की बैठक प्रदेश के सभी मंडलों में नवनियुक्त मंडल-जोन इंचार्जों की मौजूदगी में हुई। दरअसल, पार्टी के पुराने नेताओं को तो बसपा की रीति-नीति, होर्डिंग-बैनर लगाने का तौर-तारीका पता है। लेकिन चुनाव के मौके पर तमाम जगह समर्थक नेता अपने हिसाब से होर्डिंग में महापुरुषों और बसपा अध्यक्ष के बराबर या उनसे भी बड़ी अपनी फोटो लगा देते हैं। बसपा ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे अनुशासनहीनता की तरह माना है। साथ ही अब होर्डिंग लगाने से पहले उसे बसपा प्रभारियों से पास भी कराना होगा।