बाढ़ से दो दर्जन से अधिक गांव बने टापू

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई के हरपालपुर कटियारी क्षेत्र की गंगा व रामगंगा नदियों के बाढ़ का पानी गांवो में घुस गया है दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से बिल्कुल टापू बनकर रह गए हैं चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरे गांव के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं हालांकि प्रशासन की ओर से अभी भी कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित चंद्रमपुर गांव का दौरा कर बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा,रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से क्षेत्र के शिवालापुरवा,छंगापुरवा, दुलारपुरवा,कटरी छोछपुर,अदनिया आलमपुर,सुलखामऊ,जीवनपुरवा,जवाहरपुरवा,निकामदपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव टापू बन कर रह गए हैं गांव के चारों तरफ बाढ का पानी भर गया है। लोग घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।आलमपुर व अदनिया गांव के बीच बनी सड़क पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है इससे यातायात ठप हो गया है भदार-श्रीमऊ तथा बेहथर से अरवल जाने वाले रोड के ऊपर पानी बह रहा है।बमरौली के सरकारी स्कूल में पानी भरने लगा है।गंगा व रामगंगा नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है|

हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को कोई भी मुकम्मल सुविधा मुहैया नहीं कराई गई हैं।एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित चंद्रमपुर गांव का दौरा किया बाढ़ से घिरे एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है हर एक विभाग से बाढ़ चौकिया पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है सिंचाई विभाग की तरफ से मोटर बोट का भी इंतजाम किया गया है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey