बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर से शिफ्ट किया गया बरेली जेल

UP Special News

जौनपुर/जनमत। बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज सुबह ही जौनपुर जेल से बरेली सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है। जेल बदलने की वजह प्रशासनिक आधार बताया जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स के साथ धनंजय सिंह बरेली जेल ले जाए गए। धनंजय की पत्नी जौनपुर से बीएसपी की लोकसभा प्रत्याशी है। इसी वजह से जौनपुर की राजनीति ने फिर करवट ली है।

बता दें कि रंगदारी के एक मामले में धनंजय अभी जौनपुर जेल में बंद थे. आज सवेरे उन्हें अचानक जौनपुर जिला जेल से बरेली सेंट्रल जेल भेज दिया गया। ऐसी चर्चा है कि बीजेपी उम्मीदवार ने धनंजय पर जेल से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से पूर्व सांसद पर कार्रवाई हुई और उन्हें जौनपुर जेल से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नही किया गया।

वहीं दूसरी तरफ आज धनंजय की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट से फैसला आ सकता है। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। धनंजय सिंह ने सजा पर रोक लगाने की मांग की है। अगर कोर्ट से राहत मिली तो धनंजय खुद चुनाव लड़ सकते हैं। वर्ना धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी बीएसपी से प्रत्याशी हैं।

Published by – Manoj Kumar