बाबू की मिली भगत से एक ही मकान तीन बार हुई रजिस्ट्री

CRIME UP Special News

देवरिया(जनमत):- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के  देवरिया नगर पालिका परिषद हर समय भ्रष्टाचार और विवाद के चर्चा में अव्वल रहा है| रिकार्ड रूम के बाबू पवन मणि पर आपत्ति की मूल कॉपी गायब करने का पीड़ित ने लगाया आरोप| आपको बता दें कि देवरिया नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 23 अबूकर नगर की रहने वाली मोमिना खातून ,शायरा खातून जो अपने पैतृक मकान नम्बर 82, और 83 में रह रही थी शायरा ,और मोमिना का परिवार बड़ा होने के वजह से पूरा परिवार किराया की मकान में चले गये मौका पाकर शायरा खातून के पड़ोसी मेंहदी हसन जो मकान संख्या 81में रह रहे थे|

नगरपालिका परिषद के बाबू से मिल कर आपत्ति की मूल कॉपी को गायब कर फर्जी तरीके से पूरी जमीन को तीन बार बैनामा कर दिया गया  उसके बाद वही जमीन आपत्ति के बाद तीन बार रजिस्ट्री होता गया लेकिन नगर पालिका परिषद के मिली भगत से खारिज दाखिल भी होता गया है| जबकि पहले बैनामा के दौरान आपत्ति भी पड़ी थी| लेकिन यह करामात देवरिया नगर पालिका परिषद के लिए आए दिन की बात हो चुकी है|

जिसका मुकदमा भी दीवानी न्यायालय में 2012 में दाखिल किया किंतु मुकदमे से बचते हुए दिनांक 09-11-2020 को कानून का मजाक बनाते हुए और आपत्ति के बाद भी पुनः भू माफियाओं ने बाबू की मिलीभगत से तीसरे को रजिस्ट्री कर दिया| वही आज भी हाउस टैक्स पीड़ितो  के नाम से चला आ रहा है वही नगर परिषद अधिशासी अधिकारी   रोहित सिंह ने बताया कि यह मामला न्यायालय में लंबित है न्यायालय के आदेश के बाद नगर पालिक परिषद अग्रिम कार्यवाही करेगी।

Reported By:-LalBabu