बाढ़ के कहर के चलते खाली कराएं गएँ कई “गांव” …

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में जहाँ बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीँ प्रदेश के मथुरा जिले में लगातार यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर ने भी प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीँ उप जिलाधिकारी ने मौके की गंभीरता को देखते हुए छाता क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा किया और जल्द से जल्द गांव खाली कराएं जाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीँ गांव में लगातार दो दिन से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया गया है. जिससे पानी आने से पहले ही सभी लोगो से  सुरक्षित स्थान पर जाने की गुहार लगाई जा रही है.

वही इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ से पीड़ित होने वाले आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण किया गया. छाता क्षेत्र में 11 बाढ़ पीड़ित चौकी बनाई गई है. जिसमें राजस्व राशन डीलरों सहित गोताखोर और पुलिसकर्मीयों की तैनाती की गई है.साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगों के रहने के लिए राहत शिविर भी बनाए गए हैं. जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही खाने पीने की भी व्यवस्था की गयी है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करने का प्रयास किया गया है.इसलिए भयभीत होने की ज़रुरत नहीं है.