भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे मथुरा

UP Special News

मथुरा (जनमत ) :-  खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा से है जहाँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुँचे | सोमवार को मथुरा में फसलों से हुए नुकसान के बारे वह किसानों से मिले | इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फसलों का नुकसान सिर्फ बुंदेलखंड ही नहीं हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सहित अन्य कई स्थानों पर और कई राज्यों में हुआ है |  उन्होंने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि किसानों की नष्ट हुई फसलों का फिजिकल सर्वे कराया जाए  लेकिन 10 दिन बीत गए अभी तक सरकार ने फिजिकल सर्वे नहीं कराया है  |

उन्होंने कहा कि वोट कहाँ से मिलेंगे यह डाटा इनके पास है किसान के खेतों में कितना नुकसान हुआ है उसके लिए 1 दिन में नहीं जाएँगे । उन्होंने कहा कि बुलडोजर समाज के हिसाब से चला जाना चाहिए जो गलत है उस पर बुलडोजर चलना चाहिये लेकिन यह सरकारें पक्षपात कर रही हैं | उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को सामान बेचने के लिए जगह मिलनी चाहिए उन्होंने कहा जनसंख्या बढ़ रही है | स्कूलों में दो शिफ्ट चल सकती है तो दो मार्केट क्यों नहीं चल सकते निगम के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बेईमानी करेंगे जो यह करते आए हैं उन्होंने कहा कि जो इनकी सपोर्ट करेगा वह इनकी पार्टी में भर्ती हो जाएगा |

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जेल आंदोलन और भर्ती अब यह जनता को सोचना और समझना पड़ेगा पीएम की डिग्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पढ़े हो तो डिग्री दिखाएँगे कोई इनके परिवार में या कहीं किसी ने पढ़ाया हो तो बताएँ , हाँ डिग्री तो होनी ही चाहिए |

Reported By :- Sayyed Jahid

Published By :- Vishal Mishra