मंत्री के काफिले को रोककर विरोध प्रदर्शन…

UP Special News

उत्तर प्रदेश- जनपद – देवरिया – एस सी/एस टी बिल  मे संसोधन का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है जहा आज देवरिया जिले मे दर्जनो स्वर्ण जाति के युवाओ ने सङक जाम कर इसका विरोध जताया ! दो दर्जन से अधिक युवाओ ने जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर धरना दिया और एक दर्जन युवाओ ने इस विल के विरोध मे अर्ध मुण्डन करवाया ! वही जब बरसात हो रही थी तो युवाओ का धरना खत्म नही हुआ और भारी बरसात मे युवाओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की !

यह भी पढ़े –आरटीओ विभाग की टपकती छत, जान हथेली पर रख काम करते कर्मचारी …..

गौरीबाजार कस्बे से लौट रही है बेसिक  शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल के काफिलो को इन युवाओ ने रोक लिया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया ! आक्रोशित युवाओ का कहना था कि संसद के 76 सासंदो ने इस विल का समर्थन किया है जिसका वह पुरी तरह से विरोध करते है ! आगामी लोकसभा चुनाव मे देवरिया जिले के युवा वीजेपी का बहिष्कार करेगे ! वही मंत्री अनुपमा जयसवाल का कहना कि कुछ युवको ने उनको रोका था ज्ञापन ले लिया गया है और शासन से इसको अवगत कराया जायेगा !