महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में आप ने निकाली पदयात्रा

महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में आप ने निकाली पदयात्रा

UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- यूपी में आज आदमी पार्टी (आप) ने पूरे प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकालने का जो निर्णय किया था उसके निर्णय के क्रम में हरदोई में जिला प्रभारी दीपक पटेल व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद प्रेमी के नेतृत्व में आप नेताओं ने पदयात्रा निकाली और महंगाई बेरोजगारी का विरोध किया।

हरदोई में पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकालकर कार्यकर्ताओ ने महंगाई और बेरोजगारी का विरोध किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि लोगों पर बेतहाशा जीएसटी का भार लादा जा रहा है।देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है।

कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद लोगों को मंहगाई से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।आप नेता दीपक पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई कंपनियों को अनुचित लाभ दिया है और जनता पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है।जनता महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है और उसे कोई राहत नहीं दी जा रही।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey