बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CRIME UP Special News

बलरामपुर (जनमत ):-  उत्तर प्रदेश बलरामपुर जनपद में अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पवन कुमार कनौजिया थाना कोतवाली जरवा बलरामपुर के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब/हुक्काबार की रोंकथाम विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 26 अगस्त को कोतवाली जरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त 1. राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद डांग, राष्ट्र नेपाल को 7.967 किग्रा० अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है |

अभियुक्त भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुये बघेल खण्ड चौराहे की तरफ से आ रहा था शक होने पर पुलिस द्वारा रोक कर जामा तलाशी ली गयी, जिससे उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग में रखी अवैध चरस बरामद हुयी। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०स० 53/22 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना को0 जरवा पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता संयुक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रु0 से पुरस्कृत किया गया |

Reported By :- Gulam Navi

Published By :- Vishal Mishra