यूपी कांग्रेस को मिला नया “प्रदेश अध्यक्ष”…

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :-   उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सक्रिय होते ही यूपी कांग्रेस में फेरबदल आखिरकार शुरु हो गया है। कांग्रेस आलाकामान ने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर अजय कुमार लल्लू को चुना है जो ओबीसी समाज से आते है। अजय कुमार लल्लू दो बार के विधायक रह चुके है और वर्तमान में कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक है।अजय कुमार लल्लू इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता थे जिनकी जगह अराधना मिश्र को पार्टी ने विधायक दल का नेता बनाया है।

आपको बता दे लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने मई में इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पार्टी नेतृत्व अध्यक्ष के तौर पर किसी बेहतर उम्मीदवार की खोज कर रही थी। अराधना मिश्र कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमोद तिवारी की बेटी है। हालाँकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास बड़ी चुनौतियाँ हैं और पार्टी की स्थिति प्रदेश में काफी खाराब है दूसरी तरफ भाजपा का ग्राफ प्रदेश ही नहीं देश में दिन दुगना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है, अब देखना यह होगा की प्रियंका गांधी यूपी में खोये हुए कांग्रेस के जनाधार को कैसे दुबारा हासिल करती हैं.

 POSTED BY :- ANKUSH PAL