शहीदों के नाम से हर “गाँव” हर सड़क को मिलेगी “पहचान” …

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  विभाग द्वारा बनाये जाने वाले मार्गो का शिलान्यास डिजिटल तरीके से किया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीँ इस दौरान  अपने संबोधन में बताया कि लोक निर्माण विभाग के  सभी अधिकारी  और कर्मचारि अपने एक दिन का वेतन शहीद परिवारों के सहयोग  के लिया देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े – चुनाव से पहले सर्वे ने किया “हैरान”…

 साथ ही बताया की आतंकवादी हमले  और  सैन्य गतिविधियों में शहीद हुए सभी 15 सैनिकों को श्रद्धांजलि  के रूप में   लोक निर्माण विभाग ने सी0आर0पी0एफ0 और सेना के शहीद जवानों के गृह स्थानों को जोड़ने वाले मार्गों का  निर्माण विभाग करेगा.   

उपमुख्यमंत्री ने बताया  की अब तक  लगभग ५००० किमी लम्बाई के ग्रामीण मार्गों का निर्माण हो चुका है। वहीँ इस दौरान घोषणा  भी की गयी की  लोक निर्माण विभाग सभी बलिदानी वीरों के गांव की सड़कों को  शहीदों के नाम से बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ेगा  और एक प्रवेश द्वार भी बनेगा जिसका नामकरण शहीद सैनिक के नाम पर किया जायेगा।