शहीदों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर शहीद जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित कियें । वहीँ इस दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद सैनिक के परिवार और आश्रतों को प्रदेश सरकार ने शासनिक सेवाओं में शामिल करने का निर्णय लिया था। अब इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।  

साथ ही बताया किएक सैनिक का बलिदान देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान होता है इसलिए हर नागरिक का यह कर्तव्य  बनता है कि वह सैनिको के लिए अपना सर्वोच्च सम्मान  व्यक्त करें।   हम लोग सेना और अर्द्धसेना से जुड़े हर जवान….  जो देश की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है … उसके परिवार के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश शासन में नौकरी  देंगे. साथ ही शहीद परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के  और एक स्मारक व  सड़क का नाम  शहीदों के नाम पर  रखा जाएगा,  जिसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी हैं.