सरकार नारी सुरक्षा सम्मान के लिए कर रही काम:- नितिन अग्रवाल

सरकार नारी सुरक्षा सम्मान के लिए कर रही काम:- नितिन अग्रवाल

UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- हरदोई में बेटियां फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बहादुर बेटियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार नारी सम्मान सुरक्षा के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार तमाम सरकारी योजनाओं को संचालित कर रही है जिनके माध्यम से नारियों की सुरक्षा और सम्मान बरकरार रह सके।

रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित बेटियां फाउंडेशन के द्वारा बहादुर बेटियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के एक सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए काम कर रही है उन्होंने कहा कि तमाम सरकारी योजनाएं नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए काम कर रही हैं।कहा ऐसे में जिस तरह से बेटियां फाउंडेशन के द्वारा बहादुर बेटियों के लिए काम किया जा रहा है|

इस फाउंडेशन को सरकार से मिलकर काम करना चाहिए जिससे हरदोई ही नहीं पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन होते रहे। मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि नेताजी देश के बड़े नेता थे। जिस तरह से भाजपा और सरकारों के बड़े नेताओं ने तमाम नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की नेताजी सबके प्रिय थे और यह निर्णय केंद्र सरकार का है कि किसको कौन सा सम्मान देना है यह निर्णय केंद्र सरकार करेगी।

उन्होंने दीपावली के त्यौहार पर कच्ची शराब की बिक्री बढ़ जाती है इसको लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चला रहा है।उन्होंने कहा कि हमने भी निर्देशित किया है कि कहीं भी कोई जानकारी मिलती है कार्यवाही की जाए।कहा पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है जानकारी मिलते हैं कार्यवाही होती है और बड़ी सफलता मिल रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey