सिंचाई के लिए बिजली से चलने वाले पंपों पर कोई रोक नहीं :- एम. देवराज

UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :- कम वर्षा के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में वर्तमान समय मे सूखे के हालात हैं। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आमजनमानस के बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई के लिए सिंचाई के लिए मोटर संचालित पंपों पर रोक लगाई गई है। इस भ्रामक व पूर्ण रूपेण अफवाह आधारित सूचना के कारण कई जगह किसान परेशानी में हैं।

प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन एम.देवराज की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार का कोई भी शासनादेश जारी नही किया गया है,साथ ही इस तरह की भ्रामक व अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को सावधान किया जाता है कि, समाज मे ऐसे सूचनाएं फैलाते यदि पाए गए,तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उत्तरप्रदेश सरकार अन्नदाता किसान भाइयों के साथ खड़ी है,प्रदेश में वर्तमान मौसम के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार किसान भाइयों के लिए यथासम्भव उपाय किये जाएंगे।

Published By – Vishal Mishra