“सुप्रीम कोर्ट” ने नूपुर शर्मा की “गिरफ्तारी” पर लगाई रोक

UP Special News राजनीति

 नई दिल्ली ( जनमत ) :- नूपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई की। नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा नूपुर शर्मा पर फिलहाल कोई कार्रवाई न हो, किसी राज्य की पुलिस गिरफ्तारी न करे।

बता दें, नूपुर ने अपनी याचिका में देश भर में दर्ज विभिन्न मामलों को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की थी और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई थी। वहीं, नूपुर शर्मा मामले में 10 अगस्त को अगली सुनवाई होगी।

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। नूपुर मामले में 10 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। अगली सुनवाई यानि 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया है। नूपुर के वकील से विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा नूपुर शर्मा पर फिलहाल कोई कार्रवाई न हो, फिलहाल किसी राज्य की पुलिस गिरफ्तारी न करे।

Published By – Vishal Mishra