सीतापुर के तीन तहसीलों में बाढ़ ने मचाया कोहराम

सीतापुर के तीन तहसीलों में बाढ़ ने मचाया कोहराम

UP Special News

सीतापुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के तीन तहसीलों में बाढ़ ने मचाया कोहराम | जिसमें आज लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मयंकेश्वर शरण सिंह ने तहसील बिसवां के बाढ़ प्रभावित गाँवों का स्थली निरीक्षण किया | बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर राहत सामग्री का वितरण कराया मंत्री गणों ने गाँव में पहुँचकर महिलाओं बुजुर्गों की समस्याओं को सुना तथा निर्देशित किया बाढ़ में ग्रसित ग्रामीणों को आवास राशन दवा आदि सुविधा मुहैया कराई जाने के लिए निर्देशित किया |

साथ ही कहा कि गाँव – गाँव में जो फसल नष्ट हो गई है उन्हें मुआवजा सहित आगामी फसल के लिए निशुल्क बीजों का वितरण कराया जाएगा | साथ ही जहाँ जहाँ पर पुलिया आज टूट गई है | उनका तत्काल निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए व फसल का निरक्षण कर उन्हें मुवावजा देने के लिए खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार को निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आवंटन करने के लिए निर्देशित किया | इसके साथ ही कहा तहसीलदार से की विधिवत जाँच कर सूची तैयार किया जाए और बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल आवास व शौचालय दिया जाए | जिसमें जिला अधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक भूले सुशील चंद्रभान अपर जिला अधिकारी एवं राजस्व राम भरत तिवारी काफी संख्या में अफसर मौके पर मौजूद रहे।

Reported By :- Anoop Pandey

Published By :- Vishal Mishra