स्वच्छता मिशन को लेकर केडीसी की अनूठी पहल

स्वच्छता मिशन को लेकर केडीसी की अनूठी पहल

UP Special News

बहराइच(जनमत):- सेंटर फॉर हिस्टोरि स्टडीज ने कालेज के  विभागों का कराया स्वच्छता सर्वे बहराइच किसान पीजी कॉलेज की सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज ने स्वच्छता मिशन को लेकर कॉलेज में एक अनूठी पहल की है इसके तहत कॉलेज के विभिन्न विभागों का एक बाहर की टीम गठित कर स्वच्छता सर्वे कराया गया बाद में स्वच्छता पर गोष्ठी तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज का भौतिक विज्ञान विभाग प्रथम वनस्पति विज्ञान द्वितीय पुस्तकालय तृतीय रसायन विज्ञान चतुर्थ बीएड  पंचम  और  प्राचीन इतिहास छठे स्थान पर रहा इसी प्रकार 25 विभागों की ग्रेडिंग कराई गई जबकि 5 विभाग बंद मिले इसके बाद स्वच्छता विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि मेजर डॉक्टर एस पी सिंह ने कहा कि स्वच्छता के विषय में उत्तर प्रदेश व उत्तर भारतीयों को दक्षिण भारत के लोगों से सीखना चाहिए जिस प्रकार दक्षिण में स्वच्छता के प्रती जागरूकता है|

वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है स्वच्छता को हमें दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंवदा यादव पूनम देवी को प्रथम अंजली सिंह व प्रियंका गुप्ता को देखिए तथा महक खान व निशा जायसवाल को तृतीय स्थान मिला भाषण प्रतियोगिता में कविता अवस्थी प्रथम विकास श्रीवास्तव दी थी तथा सिद्धांत प्रताप मित्र को तीसरा स्थान मिला अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर राजेश्वर सिंह श्रीवास्तव जी तथा B.Ed विभाग के प्रभारी ओम प्रकाश सोनी  महिला पीजी कॉलेज के  वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ यूपीसी ने अपने विचार व्यक्त किए समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस के त्रिपाठी को प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद उस्मान चीफ प्रॉक्टर आशुतोष शुक्ला समेत अन्य विभागों के प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर तथा सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर सतीश कुमार सिंह डॉक्टर यूपी सिंह तथा डॉक्टर ओपी सोनी शामिल रहे प्रतियोगिता का संचालन सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज के प्रभारी डॉक्टर सत्य भूषण सिंह ने किया।

बंद विभाग के प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब बहराइच के बीसी में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बंद मिले पांच विभागों के प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान राजनीति शास्त्र गणित गृह विज्ञान दर्शनशास्त्र तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग बंद रहा दोपहर 12:00 बजे तक विभाग बंद होने को कालेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एस पी सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया है कि तत्काल बंद विभाग के प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब कर जो भी स्पष्टीकरण प्राप्त हो उसे उन्हें अवगत कराएं जिससे प्रबंध समिति की अगली बैठक में इस मामले को रखा जा सके तीन विभागों को मिलेगा सांत्वना पुरस्कार बहराइच स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान चौथे पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाले विभागों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा इस आशय की जानकारी सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज के प्रभारी डॉक्टर सत्य भूषण सिंह ने दी उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान B.ed और प्राचीन इतिहास विभाग चौथे पांचवें और छठे नंबर पर रहे इन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।