बलरामपुर में शातिर लुटेरे लूट के माल के साथ गिरफ्तार

बलरामपुर में शातिर लुटेरे लूट के माल के साथ गिरफ्तार

CRIME UP Special News

बलरामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर में दिवाकर प्रसाद पुत्र कोदई निवासी नन्द नगर ठटिया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिसई से सुबह लगभग 11:00 रू0-20000 का नगद भुगतान लेकर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था तभी एक कार आकर हमारे पास रुकी जिसमें 3 व्यक्ति बैठे हुए थे । उन्होंने बताया कि वे बिस्कोहर जा रहे हैं गाड़ी में बैठ जाओ हम आपको गौरा चौराहा  उतार देंगे ।

बैठने के बाद गाड़ी गौरा चौराहा के बजाय तुलसीपुर रोड पर चल पड़ी मेरे रोकने पर उन लोगों ने मेरा मुंह बांधकर मुझसे 24800 रूपये नगद तथा एक एटीएम कार्ड छीन लिए और मुझे गाड़ी से उतार कर भाग गए । जिसकी सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-428/19 धारा-392/411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री कमलेश कुमार यादव द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव मय हमराहियान जनपदीय स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी अपराधी क्षेत्र में थे कि मुखबिर खास में सूचना दिया कि 18 दिसंबर को जिन कार सवार तीन लोगों ने एक आदमी को लूटा था वह आज फिर किसी घटना को  कारित करने के उद्देश्य से सफेद सेंट्रो कार में बैठकर वीर विनाय चौराहे की तरफ से आ रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है ।

इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल संतोषी मां तिराहा से आगे उस कार का इंतजार करने लगी तभी एक सफेद रंग की कार वीर विनय चौराहे की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो हाथ देने पर नहीं रुकी । पुलिस बल द्वारा उक्त कार का पीछा कर भगवती गंज चीनी मिल के पास घेर कर रोक लिया गया ।  बैठे लोगों से कड़ाई से  पूछताछ की गई तो तीनों अभियुक्तों ने जूर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम तीनों घूम-घूम कर यही कार्य करते हैं यही हमारी रोजी रोटी है । दिनांक 18 दिसंबर को भी पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने वाले उस आदमी को अपनी कार में बैठा कर लूटपाट किए थे और एकांत में ले जाकर छोड़ दिया था लूट करने के बाद हम लोग बहराइच की तरफ जाते समय श्रावस्ती फिलिंग स्टेशन पर 1800 रूपये का गाड़ी में तेल भी डलवाया था । जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से रूपये-5225/- नगद बरामद हुए । अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1-असलम शेख उर्फ बुच्चू पुत्र बालादीन शेख उम्र करीब 49 वर्ष (04 अभियोग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया)

2-परवेज आलम पुत्र नूर इस्लाम निवासी उम्र करीब 35 वर्ष (04 अभियोग थाना कसया जनपद कुशीनगर)

3-मैनुद्दीन खान पुत्र मकसूद उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण अहिरौली राय  थाना कसया जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण-

1-5225 रूपये नगद

2-एक सेंट्रो कार up52 एडब्ल्यू 1650

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

1-उ0नि0 श्री कमलेश कुमार यादव

2-आरक्षी रमेश कुमार यादव

3-आरक्षी राधेश्याम यादव

स्वाट टीम-

1-उ0नि0दुर्गेश कुमार सिंह

2-आरक्षी आनंद यादव

3-आरक्षी आशीष सिंह