लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए योगी सरकार ने नया ऐलान किया, जिससे विकास कार्यों को नई रफ़्तार मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के आखिरी दिन विधायकों को तोहफा दिया। साथ ही कहा कि विधायकों के वेतन-भत्तों व यात्रा कूपन की राशि बढ़ाने पर विचार करने के लिए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। उन्होंने विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करने की घोषणा की।
विधानसभा में 26 फरवरी को सभी दलों ने विधायक निधि की राशि और वेतन-भत्ते बढ़ाने की मांग की थी। इस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि विधायकों के मुद्दों पर सरकार, सदन की जनभावना के साथ है। विधायक निधि के मानकों पर पुनर्विचार भी किये जाने की बात कही जा रही है. उन्होंने विधायक निधि तीन करोड़ करने का प्रस्ताव किया। कहा कि विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर विधायकों की सहमति से काम कराया जाएगा। विभागों का बजट काफी बढ़ाया गया है। अब विधायक अपनी इच्छा से 100 करोड़ तक की योजनाओं पर काम कर सकेंगे. पांच वर्ष में वे इसका लेखा-जोखा रखेंगे तो बता सकेंगे कि कितने काम कराए हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janamt News.