संविदाकर्मियों ने वेतन न मिलने के चलते किया “चक्का-जाम”

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पशुपालन विभाग में कार्यरत संविदा पर वाहन चालकों को  पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिल पाया है. जिससे नाराज संविदा वाहन चालक जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है. वहीँ संविदाकर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार संजय कुमार ने इन्हें 3 साल पहले संविदा पर पशुपालन विभाग में ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया था लेकिन इस विषय में इन्हें किसी प्रकार का कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला और पिछले 6 महीनों से इनके बकाएं वेतन का भुगतान भी हो पाया है. वहीँ तय वेतन 7000 से कम पैसा दिया जा रहा था लेकिन पिछले 6 महीनों से कोई  वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिससे नाराज संविदाकर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत दर्ज कराई  है और बकाया भुगतान को दिए जाने की गुहार लगाई है

वहीँ संविदाकर्मियों के मुताबिक जब तक हमारे बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक हम अपनी सेवाएं नहीं देंगे और वाहन नहीं चलाएंगे साथ ही पीएफ के पैसे में भी खेल किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल संविदाकर्मी आपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बकाएं वेतन का भुगतान किये जाने की गुहार लगाने को मजबूर है.